Breaking News

जमुई में श्रेयसी सिंह का हमला: “तेजस्वी मरीन ड्राइव पर रील बना रहे हैं, जनता बाढ़ में डूबी है”

Bolta Sach News
|
Shreyasi Singh in Jamui
जमुई (बिहार)। मंगलवार शाम जमुई में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यशाला के समापन अवसर पर भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब राघोपुर विधानसभा क्षेत्र बाढ़ से जूझ रहा है, उस वक्त तेजस्वी मरीन ड्राइव पर रील बनाने में व्यस्त हैं, जबकि जनता को उनके साथ की ज़रूरत है।

“तेजप्रताप की बात से सहमत हूं, लेकिन वे भी गंभीर नहीं”
श्रेयसी सिंह ने तेजप्रताप यादव के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि तेजस्वी को राघोपुर में रहकर जनता के बीच होना चाहिए। हालांकि, श्रेयसी ने तेजप्रताप पर भी कटाक्ष करते हुए कहा,
“तेजप्रताप खुद भी कई बार गैर-गंभीर हरकतों के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों भाइयों में न तो राजनीतिक तालमेल है और न ही राजनीतिक संस्कार।”

“रील्स से फॉलोअर्स मिल सकते हैं, सत्ता नहीं”
भाजपा विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं से दूर रहकर रील्स और सोशल मीडिया स्टंट से भले ही फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाए जा सकते हैं, लेकिन
“जनता ऐसे नेताओं को सत्ता नहीं सौंपती। तेजस्वी यादव के पास न बिहार के विकास की कोई सोच है, न कोई स्पष्ट विजन। इसलिए जनता उन्हें नेतृत्व के लायक नहीं मानती।”

युवा मोर्चा की भूमिका पर जोर
कार्यशाला के दौरान श्रेयसी सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा किसी भी पार्टी की रीढ़ होता है। भाजपा का अधिकांश नेतृत्व भी युवा मोर्चा से ही निकला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि
“भाजपा कार्यकर्ता की भाषा और कार्यशैली कैसी होनी चाहिए, इस पर गहराई से विचार हुआ और प्रशिक्षण दिया गया।”

जमुई युवा मोर्चा को बताया ‘मजबूत टीम’
कार्यक्रम में श्रेयसी सिंह ने जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि जमुई की युवा टीम आने वाले चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर चर्चा को सार्थक और प्रेरणादायक बताया।

“राजनीति में युवाओं की भूमिका केवल भीड़ भरने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, उन्हें दिशा देने की ज़रूरत है, और युवा मोर्चा वही कर रहा है।”श्रेयसी सिंह

ये भी पढ़े : कुशीनगर: बंदर ने मां की गोद से 21 दिन की बच्ची को छीनकर किया हमला, बच्ची की हालत गंभीर

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “जमुई में श्रेयसी सिंह का हमला: “तेजस्वी मरीन ड्राइव पर रील बना रहे हैं, जनता बाढ़ में डूबी है””

Leave a Reply