बोलता सच , देवरिया। जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना रात करीब 9 बजे मलवाबर बनरही गांव में हुई, जब अपनी मां के साथ टहल रही बच्ची को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतका की पहचान अफ़तरा खातून (6 वर्ष) पुत्री फिरोज मंसूरी निवासी मलवाबर बनरही के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अफ़तरा रात में मां गुलशन खातून के साथ खाना खाने के बाद गांव की मस्जिद के पास टहल रही थी। तभी पकहां की ओर से आ रही तेज रफ्तार अपाची बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अफ़तरा सड़क पर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सीएचसी पथरदेवा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि अफ़तरा तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी।
सूचना मिलते ही बघौचघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे में शामिल बाइक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस को भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज पानी टंकी हत्या कांड: अशोक गवांडे हत्याकांड में पुलिस कातिलों के करीब, साक्ष्य जुटाने में जुटी तीन टीमें
➤ You May Also Like




























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































2 thoughts on “तेज रफ्तार बाइक ने छीनी मासूम की जिंदगी: बघौच घाट में सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्ची की मौत”