Breaking News

शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह महंगाई के आंकड़ों और वैश्विक रुख पर निर्भर

Bolta Sach News
|
Stock market direction this week

बोलता सच /नई दिल्ली: आने वाला सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अहम रहने वाला है। विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार की चाल इस बार महंगाई के आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और वैश्विक घटनाक्रमों से तय होगी। इसके साथ ही, अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन पर भी बाजार की नजर टिकी है।


घरेलू कारक: महंगाई और तिमाही नतीजों पर फोकस

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि यह सप्ताह कई महत्वपूर्ण आर्थिक संकेतक लेकर आएगा।

“घरेलू मोर्चे पर सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) और डब्ल्यूपीआई (थोक मूल्य सूचकांक) आधारित महंगाई के आंकड़ों पर सभी की निगाह रहेगी। ये आंकड़े भविष्य की मौद्रिक नीति दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।”

उन्होंने बताया कि इस हफ्ते ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और ऑयल इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां अपने दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे पेश करेंगी। इसके साथ ही रुपये की चाल, कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर की मजबूती भी बाजार की दिशा निर्धारित करेंगी।


विदेशी निवेशक और वैश्विक संकेत

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर के मुताबिक,

“अक्टूबर के महंगाई के आंकड़े निवेशकों को ब्याज दरों की दिशा पर संकेत देंगे। इसके अलावा, अमेरिकी सरकारी शटडाउन को लेकर अनिश्चितता बढ़ने से वैश्विक धारणा प्रभावित हो रही है।”

उन्होंने कहा कि शटडाउन के चलते अमेरिका के कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जारी नहीं हो पाए हैं, जिससे निवेशकों और नीति-निर्माताओं को सटीक आर्थिक स्थिति समझने में कठिनाई हो रही है।


पिछले सप्ताह का रुझान

बीते सप्ताह सीमित कारोबारी सत्रों के दौरान बाजार में गिरावट दर्ज की गई।

  • बीएसई सेंसेक्स 722.43 अंक या 0.86% टूटा।

  • एनएसई निफ्टी 229.8 अंक या 0.89% नीचे बंद हुआ।


आगे की दिशा

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आगे बाजार की दिशा इन कारकों पर निर्भर करेगी —

  • घरेलू मुद्रास्फीति (Inflation) के आंकड़े,

  • एफआईआई (Foreign Institutional Investors) का रुख,

  • अमेरिकी सरकार के शटडाउन से जुड़े घटनाक्रम,

  • और भारत-अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता की प्रगति।


इस खबर को भी पढ़ें : लखनऊ में बढ़ी सर्दी की दस्तक, सुबह कोहरे और रातों में सिहरन ने बढ़ाई ठिठुरन

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह महंगाई के आंकड़ों और वैश्विक रुख पर निर्भर”

Leave a Reply