Breaking News

सड़क हादसे में छात्र की मौत, तीन घायल

Bolta Sach News
|
student died in road accident

बोलता सच देवरिया: धोबी छापर गांव निवासी अजय मिश्रा का इकलौता बेटा पियूष मिश्रा (14), जो शिवाजी इंटर कॉलेज खुखुंदू में कक्षा 9 का छात्र था, सोमवार सुबह सड़क हादसे में जान गंवा बैठा। पियूष रोज़ की तरह सुबह करीब 8 बजे साइकिल से कॉलेज पहुंचा था। कॉलेज से छुट्टी के बाद वह अपने तीन दोस्तों के साथ सोनू घाट जा रहा था, तभी रास्ते में डुमरिया लाला मोड़ के पास उनकी बाइक को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि पियूष की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ बाइक पर सवार अन्य छात्र – आकाश मद्धेशिया (18), शैफ अंसारी (16) और राज पटेल (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया। पियूष की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। प्रशासन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।


ये भी पढ़े : कुशीनगर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की संदिग्ध मौत, कमरे में पंखे से लटका मिला शव

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply