बोलता सच : शनिवार दोपहर को शहर के मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लग गया, जिससे पीईटी परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों समेत आम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की स्थिति इतनी गंभीर रही कि महज एक किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहन चालकों को करीब एक घंटा लग गया। मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर की दिशा से आ रहा एक टैंकर बैतालपुर ओवरब्रिज के बीचों-बीच खराब हो गया, जिससे एक लेन पूरी तरह से बंद हो गई। इसके चलते वाहनों को एक ही लेन से बारी-बारी निकाला गया। नतीजतन, गोरखपुर रोड पर करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जाम का असर परीक्षा समाप्त होने के समय सबसे ज्यादा देखने को मिला। अभ्यर्थियों को जाम में फंसी बसों और वाहनों से उतरकर पैदल ही घर लौटना पड़ा। पुल पर दोनों ओर—एक तरफ पुरवां चौराहे से एक किलोमीटर आगे तक और दूसरी ओर एक किलोमीटर पीछे तक—वाहन रेंगते नजर आए। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पहले गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहनों को निकाला गया, फिर गोरखपुर की दिशा से आ रहे वाहनों को पार कराया गया। हालांकि, बारी-बारी से लेन खोलने के कारण जिस दिशा का ट्रैफिक रोका गया, वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने समय पर ट्रैफिक व्यवस्था न संभाल पाने को लेकर प्रशासन पर नाराजगी भी जाहिर की।
ये भी पढ़े : यूपी में 7 दिन तक मूसलाधार बारिश का कहर, 1 सितंबर को सबसे बड़ा खतरा
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































