बोलता सच/तरकुलवा। कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार रात दम घुटने से हुई चार युवकों की दर्दनाक मौत के बाद तवक्कलपुर गांव में लगातार मातम पसरा हुआ है। घटना के चौथे दिन रविवार को प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गांव पहुंचे और मृतकों के परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। परिजनों के करुण-क्रंदन से पूरा माहौल एक बार फिर गमगीन हो गया।
ग्राम तवक्कलपुर निवासी अमित बरनवाल (32), संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23) और दाऊद अंसारी (28) कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र नंबर-2 में बन रहे ऑयल सीड प्लांट में काम करते थे। प्लांट के मेन गेट के पास बने कमरे में चारों बुधवार रात सो रहे थे, तभी दम घुटने से उनकी मौत हो गई। घटना ने न केवल गांव बल्कि पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया। परिजन अब भी इस त्रासदी को समझ नहीं पा रहे, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव में शुक्रवार से ही सन्नाटा और शोक का माहौल बना हुआ है। जब भी कोई जनप्रतिनिधि, रिश्तेदार या परिचित सांत्वना देने पहुंचते हैं, तो परिजनों के दर्द भरे विलाप से हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं। गांव का हर घर इस घटना से सदमे में है।
रविवार शाम कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तवक्कलपुर पहुंचे। जैसे ही वे मृतक युवकों के घरों में गए, परिजनों का क्रंदन सुनकर वे भी भावुक हो उठे। मंत्री ने चारों परिवारों से अलग-अलग मुलाकात की, धैर्य बंधाया और राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है और सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूरा कराई जाएं, ताकि मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता में किसी भी प्रकार की देरी न हो।
मंत्री ने मृतकों के घरों में बैठकर परिवारजनों के दुख को सुना और कहा कि ऐसी त्रासदी अपूरणीय होती है, लेकिन सरकार संवेदना और सहयोग दोनों देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी रिपोर्ट तलब की है ताकि घटना के कारणों की पूरी जांच हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
तवक्कलपुर में चार जवान जिंदगियों के यूं अचानक बुझ जाने से गांव लंबे समय तक इस सदमे से उबर नहीं पाएगा। गांव के लोगों का कहना है कि चारों युवक मेहनती थे और अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए दूर-दूर तक काम करने जाते थे। उनकी मौत ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।
इसको भी पढ़ें : दुबई एयर शो में तेजस दुर्घटना में विंग कमांडर नमांश स्याल का निधन, देश ने खोया एक उत्कृष्ट फाइटर पायलट
➤ You May Also Like




























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































1 thought on “तरकुलवा : मृतक युवकों के परिजनों से मिलकर भावुक हुए कृषि मंत्री”