Breaking News

पथरदेवा के लाल का कमाल: संघर्ष से सफलता तक, आदित्य तिवारी की ट्रिपल जीत—NEET, JEE और ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन

Bolta Sach News
|
पथरदेवा के लाल का कमाल
बोलता सच देवरिया (पथरदेवा)। क्षेत्र के होनहार छात्र आदित्य तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्ष 2024 में आयोजित बायोलॉजी ओलंपियाड परीक्षा में आदित्य ने प्रदेश स्तर पर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया, वहीं जेईई मेन्स 2025 में उन्होंने 97 परसेंटाइल का शानदार स्कोर हासिल किया। अब उन्होंने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित NEET परीक्षा भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

  • बायोलॉजी ओलंपियाड(एनएसईबी)2024 में प्रदेश का टॉपर रहा।
  • पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) गोरखपुर से की थी नीट परीक्षा की तैयारी।
  • कृषिमंत्री,जिलापंचायत सदस्य,चेयरमैन के साथ क्षेत्रीय लोगों ने दी बधाई।
विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र के कंठीपट्टी के रहने वाले निखिलेश त्रिपाठी गोल्डी बाबा जो दैनिक जागरण के संवाददाता है पत्नी रंजना परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका है। इनका बड़ा बेटा आदित्य तिवारी जो गोरखपुर में रह कर पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) इंटर की पढ़ाई के साथ ही नीट की तैयारी भी किया करता था।इसने पहली बार वर्ष 2025 की नीट परीक्षा दी थी। पहले प्रयास में ही इसने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।इसके पूर्व आदित्य ने बायोलॉजी ओलंपियाड(एनएसईबी)2024 में प्रदेश का टॉपर रहा था ।
इसमें जेई वर्ष 2025 की भी परीक्षा में शामिल होकर मेंस की परीक्षा 98 प्रतिशत परसेंटाइल से उत्तीर्ण की थी। आदित्य पहले प्रयास में ही उसने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दादा डा जय कृष्ण तिवारी भी चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े होने के साथी मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं, दादी ज्ञानमती देवी गृहणी, बड़े पिताजी अखिलेश तिवारी व योगेश तिवारी दोनों लोग आर्मी में है।
उनकी सफलता पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,दैनिक जागरण के संपादक मदन मोहन सिंह,जिलापंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह,चेयरमैन कमलेश सिंह क्रांति, संघ के जिला प्रचारक आकाश जी,प्रधान संघ अध्यक्ष मुरारी मोहन शाही,थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय,खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह,मंडल अध्यक्ष जीपू शाही,चंद्रभूषण मद्धेशिया, ईओ रोहित पांडेय,सुशील पांडेय,संजय मल्ल,फखरुद्दीन खान, बेद तिवारी,सुभाष पाठक,दयाशंकर शास्त्री,अभिषेक सिंह सेंगर,रंजित गुप्ता,सीडीपीओ विश्वदीपक पांडेय,सफीक अहमद,नरेंद्र सज्जाद पप्पू , राजन श्रीवास्तव,सुजीत यादव सिंह सहित आदि लोगों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। आदित्य तिवारी अपने कामयाबी का श्रेय अपने शिक्षक के साथ ही माता–पिता,दादा दादी,चाचा चाची के साथ ही नाना कृष्ण चंद्र उपाध्याय व नानी शिवकुमारी देवी के साथ ही परिवार के भाइयों सदस्यों के साथ अपने दोस्तों को जी जिन्होंने हमेशा ही मुझे प्रोत्साहित करने का कार्य किया करते थे।

और भी पढ़े : कुशीनगर: जच्चा-बच्चा की मौत के बाद डॉक्टर ने मांगे 4 लाख, जिंदा बताकर घंटों एंबुलेंस में घुमाया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply