Breaking News

देवरिया में बाल गृह से तीन किशोर फरार, प्रशासन में मचा हड़कंप

Bolta Sach News
|
Three from children's home in Deoria
बोलता सच , देवरिया।  देवरिया जिले के कोतवाली रोड स्थित राजकीय बाल गृह बालक से शनिवार की तड़के तीन किशोर खिड़की तोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। देर शाम तक फरार किशोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका था।
राजकीय बाल गृह बालक में फिलहाल कुल 33 किशोर रखे गए हैं। शनिवार सुबह करीब 10 बजे अधीक्षक रामकृपाल ने जब नियमित गिनती कराई, तो केवल 30 किशोर ही मौजूद पाए गए। जांच में पता चला कि कक्ष संख्या दो में रखे गए पांच किशोरों में से तीन गायब हैं। निरीक्षण के दौरान खिड़की टूटी हुई मिली, जिससे यह साफ हो गया कि किशोरों ने खिड़की तोड़कर बाहर निकलने का रास्ता बनाया था।
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि तीनों किशोर शुक्रवार रात करीब 1:34 बजे खिड़की तोड़कर बाहर निकल गए। इसके बाद अधीक्षक ने तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाल गृह की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।
सूत्रों के अनुसार, फरार किशोरों में गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव के दो सगे भाई शामिल हैं, जबकि तीसरा संतकबीरनगर जिले के मगहर क्षेत्र का निवासी है। तीनों किशोर विभिन्न आपराधिक मामलों में पकड़े जाने के बाद न्यायालय के आदेश पर बाल गृह में रखे गए थे। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक तीनों किशोरों का कोई पता नहीं चल सका। प्रशासन ने नजदीकी जिलों को भी अलर्ट जारी कर दिया है।
डीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए बाल गृह की सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की जा रही है। लापरवाही के मामले में संबंधित कर्मियों से रिपोर्ट मांगी गई है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि फरार किशोरों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और सार्वजनिक स्थलों पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीनों किशोरों को बरामद कर लिया जाएगा।

इस को भी पढ़ें : देवरिया में सड़क हादसा: ग्राम पंचायत बंजरिया के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू यादव की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply