Breaking News

देवरिया में ट्रैक्टर खाई में पलटा, खलासी की मौत, चालक घायल

Bolta Sach News
|
Tractor ditch in Deoria
बोलता सच : भाटपार रानी थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसा मालीबारी और बनता गांव के बीच हुआ, जिसमें ट्रैक्टर पर सवार खलासी की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

रांची से लौटे थे, हादसे का शिकार हो गए

ट्रैक्टर मालिक के अनुसार, दोनों युवक रांची से बढ़े चौराहा क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे के पास काम करते थे और किसी काम से भाटपार रानी आए थे। लौटते समय मालीबारी मोड़ के पास ट्रैक्टर असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गया।
इलाज जारी, गांव में शोक
घटना की सूचना पर एम्बुलेंस द्वारा घायल चालक को भाटपार रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, मृत खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे से गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े : देवरिया में PET परीक्षा के दौरान गंभीर चूक: अभ्यर्थी प्रश्नपत्र लेकर समय से पहले बाहर निकला, दो निरीक्षक निलंबित

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply