Breaking News

रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह का शुभारंभ, नियम तोड़ने पर पांचवीं बार होगी लाइसेंस निरस्ती

Bolta Sach News
|
Traffic in Reserve Police Line

बोलता सच,वाराणसी। रिजर्व पुलिस लाइन में गुरुवार को यातायात माह 2025 का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जेसीपी कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के साथ उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली को रवाना किया। रैली में रेसर मोबाइल, पिंक स्कूटी और पिंक पेट्रोल की टीमें शामिल रहीं। विद्यार्थियों और ट्रैफिक वालंटियर्स ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई

जेसीपी बबलू कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा अब एक जन आंदोलन बनना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जो चालक पांच या उससे अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके वाहन पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन (मददगार) को अब ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पहले यह राशि ₹5,000 थी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार स्टॉकहोम घोषणा 2020 के तहत वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर 50% घटाने के लक्ष्य पर काम कर रही है।


5-ई सिद्धांत से मिलेगा सुरक्षित सफर का संदेश

कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने विद्यार्थियों को 5-ई सिद्धांत — एजुकेशन, इनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर और एनवायरनमेंट — की जानकारी दी।
ट्रैफिक वालंटियर पंकज शर्मा और एहतेशाम ने छात्र-छात्राओं को यातायात पुलिस के साथ मिलकर स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया।


माहभर चलेगा अभियान

यातायात माह के दौरान पूरे शहर में विभिन्न अभियान, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ट्रक चालकों और आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देकर दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा।


इन नियमों का करें पालन

  • दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं।

  • ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें।

  • गति सीमा का ध्यान रखें।

  • शराब पीकर वाहन न चलाएं।

  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।


इस खबर को भी पढ़ें : बेकाबू कार कंबाइन से टकराई, दो सगे भाई गंभीर, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply