Breaking News

सतरांव गांव में दर्दनाक हादसा: पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, बहनों ने बचाने की कोशिश में लगाई छलांग

Bolta Sach News
|
Tragic accident in Satraon village
बोलता सच देवरिया : देवरिया जिले के मगहरा क्षेत्र के सतरांव गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नहाने के दौरान दो मासूम बच्चों की पोखरी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
खेलते-खेलते पहुंच गए पोखरी
हटवा मोहल्ला निवासी कीशू (8) पुत्र रामसरीखन और उसका साथी भीम यादव (7) पुत्र मोहन यादव, सोमवार को दोपहर के समय गांव की एक पोखरी में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों बच्चे गहराई में चले गए और डूबने लगे।
बहनों ने बचाने की कोशिश में लगाई छलांग
घटना के समय कीशू की बहनें निधि और अंशू भी वहीं मौजूद थीं। जब उन्होंने दोनों बच्चों को डूबता देखा, तो उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे पानी में छलांग लगा दी। लेकिन गहराई और डर के कारण वे खुद भी डूबने लगीं। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बहनों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक कीशू और भीम का कुछ पता नहीं चला था।
शव मिलने पर मचा कोहराम
गांव वालों ने तत्काल तलाशी अभियान चलाया और कुछ देर की मशक्कत के बाद दोनों मासूमों के शव पोखरी से बरामद किए गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली।
गांव में पसरा मातम
सतरांव गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि ये दोनों बच्चे बेहद ही चंचल और होशियार थे। कोई नहीं सोच सकता था कि खेल-खेल में ऐसा बड़ा हादसा हो जाएगा।

जरूरत है सतर्कता की
यह हादसा एक बार फिर गांवों में बच्चों की सुरक्षा और जलस्रोतों के पास निगरानी की कमी को उजागर करता है। ग्रामीणों और प्रशासन से यह अपेक्षा की जा रही है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

दो मासूमों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। अब सिर्फ सवाल बाकी हैं – काश थोड़ी सी निगरानी होती, काश कोई पहले पहुंच जाता।


Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “सतरांव गांव में दर्दनाक हादसा: पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, बहनों ने बचाने की कोशिश में लगाई छलांग”

Leave a Reply