बोलता सच देवरिया : नवलपुर पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील सनेही की बाइक का ₹13,500 का ई-चालान काट दिया गया। यह घटना उस समय हुई जब वह इलाज के बाद घर लौट रहे थे। अपनी स्थिति स्पष्ट करने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी। चालान की जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने के बाद हुई।
इस घटना ने तब तूल पकड़ा जब सोमवार को पूर्व सांसद हरिकेवल प्रसाद की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सुनील सनेही ने मंच से एक गीत के जरिए पुलिस की “मनमानी” और अपनी पीड़ा को व्यक्त किया। उनके बोल थे:
“घेर के सिपाही जब चालान कटवावेला… जब कवनो गरीब के केहू सतावेला, तब नेता हरिकेवल के बहुत याद आवेला…”
गीत सुनकर मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारी हैरान रह गए।
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने दिया आश्वासन
कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने मंच से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा:
“भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किसी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में एसपी से बात हो गई है। जिस दारोगा ने आवश्यकता से अधिक चालान काटा है, उसी से चालान की रकम वसूल की जाएगी।”
क्या है पूरा मामला
भाजपा नेता सुनील सनेही की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें प्यासी गांव के एक युवक की बाइक से सलेमपुर नगर के एक निजी अस्पताल ले गए। इलाज के बाद बाइक सवार युवक उन्हें वापस घर ला रहा था। रास्ते में नवलपुर पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान बाइक रोकी गई और ई-चालान कर दिया गया।
बाद में भाजपा नेता ने इस घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।
प्रशासन पर सवाल, कार्रवाई की उम्मीद
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और अब देखना होगा कि संबंधित दारोगा पर वाकई में कोई कार्रवाई होती है या नहीं।
ये भी पढ़े : देवरिया: धर्मांतरण के आरोपों के बाद प्रशासन ने ईजी मॉल किया सील, मालिक फरार
➤ You May Also Like




























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































1 thought on “भाजपा नेता का इलाज कराकर लौटते समय बाइक का 13.5 हजार रुपये का चालान, मंत्री बोलीं – जुर्माना भरवाया जाएगा”