Breaking News

देवरिया में बेकाबू ट्रेलर ने मचाया तांडव: मार्ग द्वार तोड़ा, बिजली के तार गिरे, चालक फरार

Bolta Sach News
|
देवरिया में बेकाबू ट्रेलर
बोलता सच : देवरिया जिले के रुद्रपुर-देवरिया-गौरी बाजार मार्ग पर बुधवार दोपहर करीब 1:20 बजे एक दुर्घटना हुई। गहिला के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर ने स्वर्गीय परशुराम सिंह मार्ग द्वार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मार्ग द्वार धराशाई हो गया। हादसे में बिजली के तार भी टूटकर जमीन पर गिर गए। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग द्वार 2020-21 में तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य विमला सिंह के कार्यकाल में बनवाया गया था। इसका लोकार्पण पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद की निधि से किया गया था।

इसे भी पढ़ें : अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर कार्रवाई, सील कर बंद कराया गया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply