Breaking News

टूंडला में निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरा, कई मजदूर मलबे में दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bolta Sach News
|
Under construction overbridge in Tundla
बोलता सच देवरिया ,फिरोजाबाद। टूंडला में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के ऊपर बन रहा ओवरब्रिज बृहस्पतिवार देर रात गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त पुल पर काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। अब तक करीब 10 मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी मजदूरों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, यह ओवरब्रिज रेलवे रेस्ट कैंप कॉलोनी से लेकर लाइनपार अहाता शोभाराम तक बनाया जा रहा था। गुरुवार को दिन में ही नाले के किनारे बने पिलरों के ऊपर स्लैब डाला गया था। देर रात अचानक संरचना भरभराकर ढह गई। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि नाला धंसने की वजह से पुल का हिस्सा कमजोर पड़ा और पूरा स्लैब गिर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त करीब 16 मजदूर साइट पर काम कर रहे थे। अचानक गिरी संरचना से चारों तरफ मलबा फैल गया और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

अंधेरा और भारी मलबा होने के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। मौके पर एसडीएम, सीओ, रेलवे अधिकारी और दमकल कर्मी मौजूद हैं, जो बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रशासन ने बचाव कार्य में जेसीबी मशीनें और क्रेन लगाई हैं, ताकि मलबा हटाकर फंसे मजदूरों को निकाला जा सके।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिले के प्रशासनिक अधिकारी और रेलवे इंजीनियरों की टीम भी मौके पर पहुंची है। अभी तक किसी मजदूर की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह ओवरब्रिज टूंडला शहर को लाइनपार क्षेत्र से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था। इसके बन जाने से आगरा जिले के फतेहाबाद कस्बे सहित 50 से अधिक गांवों की कनेक्टिविटी सुधरनी थी। हादसे के बाद से निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है, और प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply