Breaking News

देवरिया में यातायात माह के तहत अभियान, 76 वाहनों का ई-चालान और तीन जब्त

Bolta Sach News
|
Under Traffic Month in Deoria
बोलता सच ,देवरिया। यातायात पुलिस ने ‘यातायात माह नवंबर-2025’ के तहत शुक्रवार को एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 76 वाहनों का ई-चालान किया गया, जबकि तीन वाहनों को जब्त किया गया।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में और यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।

अभियान के तहत सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज, गोरखपुर रोड पर छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस कर्मियों ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में जागरूक किया।

पुलिस ने बिना हेलमेट, तीन सवारी और स्टंट करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा, कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड और बस स्टैंड पर सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर सवारियां भरने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान व सीज की कार्रवाई की गई।

नगर पालिका परिषद और यातायात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर सिविल लाइन रोड से ठेले और खुमचे हटवाए, ताकि सड़क पर अतिक्रमण कम किया जा सके।

यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 76 वाहनों का ई-चालान और तीन वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे महीने जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया में यातायात माह के तहत अभियान, 76 वाहनों का ई-चालान और तीन जब्त”

Leave a Reply