Breaking News

शराब तस्करी का अनोखा तरीका, सब्जियों में छिपाकर ले जा रहे थे 32 पेटी

Bolta Sach News
|
unique liquor smuggling
बोलता सच देवरिया : देवरिया जिले की लार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में सब्जियों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही 32 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है।

मंगलवार सुबह लार थाना क्षेत्र के मेहरौना पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप आई। पुलिस के रोकने पर चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ा। जांच में पिकअप में आलू और लौकी के बीच अवैध शराब की पेटियां मिलीं। पकड़े गए तस्करों में अकेश पुत्र रामजी शाह, निवासी सूरवीर थाना सिवान (बिहार) और शशि कुमार पुत्र उपेन्द्र सिंह, निवासी करपी थाना करपी जिला अलवर (बिहार) शामिल हैं।

पिकअप में नहीं थी नंबर प्लेट

पिकअप पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। पूछताछ में पता चला कि तस्कर पंजाब निर्मित शराब को बिहार के सिवान में डिलीवर करने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लार थाने में धारा-318(4), 319(2) बीएनएस और 60/63 आबकारी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सलेमपुर के क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


इसे भी पढ़े : बिजली कटौती पर बवाल, लाइनमैन से मारपीट

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply