बोलता सच : कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हरदो गांव में शुक्रवार को हुई उत्कर्ष सिंह की निर्मम हत्या के बाद सोमवार को देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। सांसद ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और मृतक के पिता, आरएसएस से जुड़े अधिवक्ता इंद्रजीत सिंह से घटना की पूरी जानकारी ली। यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम गांव के सच्चिदानंद यादव और उनके तीन भाइयों ने धारदार हथियारों से हमला कर उत्कर्ष सिंह की हत्या कर दी थी। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके मद्देनज़र पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है।
परिजनों ने सांसद को बताया कि आरोपियों का मकान मुख्य सड़क पर बना है और उन्होंने उसे अवैध बताते हुए ध्वस्तीकरण की मांग की। इस संबंध में राजस्व विभाग की टीम द्वारा भूमि पैमाइश की प्रक्रिया की बात कही गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सांसद ने इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम सादर ऋषभ पुंडीर से संपर्क का प्रयास किया और जल्द पैमाइश कराकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान मोहन खरवार, मंडल अध्यक्ष विजय सोनी, विवेकानंद शुक्ल, अनिल तिवारी, प्रद्युम्न दुबे समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : कुशीनगर में आरएसएस पदाधिकारी के बेटे की निर्मम हत्या, गांव में तनाव, चार आरोपी हिरासत में
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































