Breaking News

देवरिया में बदलते मौसम से वायरल बुखार और डेंगू के मरीजों की बढ़ी संख्या, डॉक्टरों ने दी सावधानी बरतने की सलाह

Bolta Sach News
|
viral-fever-dengue in-deoria

बोलता सच ( देवरिया ) : बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखाई देने लगा है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार, ओपीडी में रोजाना आने वाले मरीजों में से करीब 40 प्रतिशत रोगी वायरल फीवर से पीड़ित पाए जा रहे हैं।

मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. ओमकार मिश्र ने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। वायरल बुखार के साथ-साथ डेंगू और टायफायड के मरीज भी सामने आ रहे हैं। सामान्य लक्षणों वाले मरीजों को दवा देकर घर भेजा जाता है, जबकि गंभीर हालत या डेंगू के मरीजों को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया जाता है।

बुधवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे बहुतायत मरीजो को बुखार की शिकायत थी। डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें दवा दी और साफ-सफाई रखने, उबला हुआ पानी पीने और भीगने से बचने की सलाह दी। डॉ. मिश्र ने बताया कि वायरल फीवर के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, थकान और मुंह का स्वाद बदल जाना शामिल हैं। यह समस्या आमतौर पर तीन से चार दिन तक रहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बुखार होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से संपर्क करें।

डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि बिना परामर्श के दवा न खाएं, बारिश में भीगने से बचें और घर-आसपास साफ-सफाई बनाए रखें। इसके अलावा उबला हुआ पानी पीना और सर्दी-जुकाम की स्थिति में मास्क पहनना बेहद जरूरी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Reply