बोलता सच श्रावस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को श्रावस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को विकास की कई सौगातें दीं। उन्होंने 236 करोड़ रुपये की लागत से बनी 32 परियोजनाओं का लोकार्पण और 274 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस तरह कुल 510 करोड़ की योजनाओं की सौगात श्रावस्ती को मिली।
बाल्मीकि जयंती पर अवकाश
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आगामी 7 अक्तूबर को प्रदेशभर में महर्षि बाल्मीकि जयंती पर अवकाश रहेगा। उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि राज्य के सभी मंदिरों में अखंड रामायण पाठ का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण से समाज में सकारात्मक वातावरण बनेगा।
बरेली प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया
श्रावस्ती से ही मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में बरेली में हुए बवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को प्रदेश में शांति रास नहीं आती। जब हिंदू पर्व आते हैं तो उन्हें असहजता होने लगती है और अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की जाती है। सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “इस्लाम में बुतपरस्ती का विरोध होता है, लेकिन कुछ लोग ‘आई लव मोहम्मद’ लिखकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। ये लोग नवरात्र के पावन अवसर पर अशांति फैलाना चाहते हैं, परंतु इन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि मां भगवती नवरात्र के दौरान चंड-मुंड का नाश करती हैं।”
सनातन धर्म पर सीएम का संदेश
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म में सबको साथ लेकर चलने की परंपरा है। किसी भी सनातनी परिवार में त्योहारों पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता। हिंदू परिवार त्योहारों को सपरिवार और सामूहिक रूप से मनाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अराजक तत्व जानबूझकर ऐसे पर्वों में व्यवधान डालना चाहते हैं।
अराजक तत्वों को चेतावनी
मुख्यमंत्री ने मंच से स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी ने त्योहारों के दौरान सड़क पर प्रदर्शन कर अशांति फैलाने की कोशिश की, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि “जो कायरों की तरह महिलाओं और बच्चों को आगे करके अव्यवस्था फैलाना चाहेंगे, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
विकास और सुरक्षा दोनों पर जोर
श्रावस्ती दौरे में मुख्यमंत्री ने जहां विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर भविष्य की दिशा तय की, वहीं कानून-व्यवस्था को लेकर भी सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाएंगे और अराजकता फैलाने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस खबर को भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ेगा लिंक एक्सप्रेस वे
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































