बोलता सच,देवरिया I देवरिया जिले के रामपुर भटनी क्षेत्र में मंगलवार शाम एक 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन मायके पक्ष ने इसे हत्या करार देते हुए पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
पांच साल पहले हुई थी शादी
भटनी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की रहने वाली रानी देवी (30) की शादी पांच वर्ष पूर्व नागेंद्र प्रसाद से हुई थी, जो पेशे से पेंटर है। परिजनों के अनुसार, रानी और नागेंद्र के बीच लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चलता आ रहा था। मंगलवार सुबह भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।
कमरे में फंदे से लटकी मिली रानी
झगड़े के कुछ घंटे बाद रानी देवी अपने कमरे में पंखे की कुंडी से लटकी मिलीं। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि दंपती के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाया
घटना की सूचना पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने रानी देवी की मौत को संदिग्ध बताते हुए आरोप लगाया कि पति और ससुराल वालों ने मिलकर रानी की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया। मायकेवालों ने कहा कि रानी को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था।
पुलिस कर रही जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच की। थानेदार सुशील कुमार चौरसिया का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या जैसा लग रहा है, लेकिन हत्या के आरोपों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा।
पुलिस ने मृतका के पति नागेंद्र प्रसाद सहित उसके ससुराल पक्ष के कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मायके पक्ष से मिले तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसको भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल चुनाव 2026 से पहले बढ़ी सियासी गर्मी, शुभेंदु अधिकारी ने ‘पक्षपाती’ पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग उठाई
➤ You May Also Like




























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































1 thought on “देवरिया में घरेलू विवाद के बाद महिला की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने पति व ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप”