बोलता सच कुशीनगर : कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में इन दिनों बच्चे, विशेषकर छात्राएं बिना खाना खाए स्कूल जा रही हैं। इसका परिणाम यह हो रहा है कि वे स्कूल में चक्कर खाकर गिर रही हैं। पिछले दो दिनों से हाटा सीएचसी में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। आज संत पुष्प इंटर कॉलेज ढांढा की कक्षा 9 की छात्रा करिश्मा प्रजापति, जो बरवा छतरदास की रहने वाली है, क्लास में जाते ही चक्कर खाकर गिर गई।
स्कूल की एक अध्यापिका और ड्राइवर सचिन कुमार ने तुरंत उसे सीएचसी हाटा पहुंचाया। वहां उसका उपचार किया गया। अध्यापिका ने छात्रा के घर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। बाद में किसी तरह छात्रा के परिजनों से संपर्क हुआ और उसकी मां हाटा सीएचसी पहुंची। तब तक बच्ची की हालत सुधर चुकी थी। इसी प्रकार का एक मामला कल श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा में भी देखने को मिला। वहां भी एक छात्रा को चक्कर आ गया था। कॉलेज के प्रबंधक अविनाश मिश्रा और अध्यापकगण उसे सीएचसी हाटा लेकर आए थे।
इस संबंध में वरिष्ठ डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि आजकल बच्चे, विशेषकर छात्राएं, बिना खाए स्कूल जा रही हैं। इससे वे काफी कमजोर हो जाती हैं और उन्हें चक्कर आने लगते हैं। डॉक्टर सिंह ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखें और उन्हें बिना खाना खिलाए स्कूल न भेजें। भीषण गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।
इसे भी पढ़े : नागपंचमी पर डोल जुलूस में खूनी संघर्ष: कुशीनगर में युवक की की मौत, दूसरा घायल
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































