Breaking News

फोन कॉल से परेशान युवक ने खुद को गोली मारी, हालत नाजुक

Bolta Sach News
|
Young man troubled by phone calls
बोलता सच,गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के कलानी खुर्द महोब गांव में शनिवार देर रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति बिगड़ने पर युवक को लखनऊ के लिए रेफर किया गया। देर रात तक उसका इलाज चल रहा था, और उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

सात महीने पहले विदेश से लौटा था युवक
जानकारी के अनुसार, घायल युवक 30 वर्षीय केशव सिंह सऊदी अरब में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे। करीब सात महीने पहले वे नौकरी छोड़कर गांव लौटे थे। परिजनों के अनुसार, डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी शादी बस्ती जिले के बभनान निवासी साक्षी से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया।
बताया गया कि साक्षी मायके चली गई और फिर लौटकर नहीं आई। विवाद के बाद उसने केशव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उसी दौरान केशव सऊदी अरब में थे, लेकिन कानूनी दबाव बढ़ने पर वे वापस लौट आए और गांव में रहकर बकरी पालन का काम शुरू कर दिया।

फोन कॉल से बढ़ा तनाव
सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से केशव की पत्नी साक्षी और उसके परिजनों — विशेषकर बहन और बहनोई — के लगातार फोन कॉल आने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगे थे। परिवारवालों ने बताया कि वह अक्सर चुप रहते और तनाव में दिखाई देते थे।
शनिवार की रात करीब 11:15 बजे, उन्होंने घर में रखे अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े तो केशव खून से लथपथ पड़े थे। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार ने बताया कि घायल युवक का इलाज जारी है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। “तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा।
पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना असलहा बरामद किया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, यह भी जांच की जा रही है कि युवक के पास असलहा कहां से आया।

इस खबर को भी पढ़ें : पत्नी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, दो साल के मासूम को छोड़कर भागा पति

Join WhatsApp

Join Now

3 thoughts on “फोन कॉल से परेशान युवक ने खुद को गोली मारी, हालत नाजुक”

Leave a Reply