Breaking News

लेनदेन विवाद में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार — बाइक और मोबाइल बरामद

Bolta Sach News
|
Youth murdered in transaction dispute
बोलता सच/देवरिया,भाटपाररानी। ग्राम नरकटिया के पास रुपये के लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। श्रीरामपुर पुलिस ने शनिवार तड़के लगभग 4:30 बजे मुखबिर की सूचना पर चित्रसेन बनकटा के पास से दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक और एक एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किया है। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
बुधवार की रात ग्राम नरकटिया के पास ग्रामीणों को खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। अगले दिन मृतक की पहचान सतीश शाह (पुत्र रूपचंद शाह उर्फ प्रेमचंद शाह), निवासी ग्राम साथी, थाना उचकागांव, जिला गोपालगंज (बिहार) के रूप में हुई।
पीड़ित के पिता रूपचंद शाह उर्फ प्रेमचंद शाह की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया था कि दोनों आरोपी उनके बेटे को शराब पिलाने के बहाने ग्राम नरकटिया ले गए और उसकी हत्या कर शव को वहां फेंक दिया।
पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में बिहार के कई स्थानों पर दबिश डाली। शनिवार तड़के मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी —
इकरार अंसारी उर्फ हजारी पुत्र मुन्ना अंसारी
और
सईद आलम पुत्र मोहम्मद असलम,
निवासी लुहसी, थाना उचकागांव, जिला गोपालगंज (बिहार), गिरफ्तार कर लिए गए।
सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया है।

इसको भी पढ़ें : देवरिया में मोबाइल दुकानदार को गोली मारने की घटना का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “लेनदेन विवाद में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार — बाइक और मोबाइल बरामद”

Leave a Reply