Breaking News

देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल, चार महीने से वेतन न मिलने पर ठप हुई अस्पताल सेवाएं

Bolta Sach News
|
Deoraha Baba Medical College
बोलता सच देवरिया : महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में गुरुवार सुबह आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने चार महीने से वेतन न मिलने के विरोध में हड़ताल शुरू कर दी। अचानक काम ठप होने से अस्पताल की कई सेवाएं प्रभावित हो गईं। ओपीडी पर्ची काउंटर बंद होने के कारण मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी और कई बिना इलाज के ही लौट गए। सुबह से ही कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में एकत्र होकर वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ठेकेदार की मनमानी और प्रशासनिक लापरवाही के चलते उन्हें चार महीने से वेतन नहीं मिला है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे मजबूर होकर उन्हें हड़ताल करनी पड़ी।
हड़ताल के चलते अस्पताल की सफाई व्यवस्था, ओपीडी पर्ची काउंटर, वार्ड सेवा और अन्य सहायक कार्य पूरी तरह ठप हो गए। मरीजों की लंबी कतारें लगीं, लेकिन पर्ची न मिलने से उनका पंजीकरण नहीं हो सका। कई लोग घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौट गए।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की और चेतावनी दी कि जब तक वेतन भुगतान का ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, वे काम पर नहीं लौटेंगे। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से वार्ता की। उन्होंने जल्द वेतन जारी करने का आश्वासन दिया और कहा कि मामले की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल प्रशासन ने माना कि हड़ताल से चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि अस्पताल की व्यवस्था जल्द सामान्य हो सके।

इस खबर को भी पढ़ें : देवरिया: अधिवक्ता राकेश किशोर के अमर्यादित आचरण के विरोध में वकीलों का कार्य बहिष्कार, न्यायालयों में ठप रहा कामकाज

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल, चार महीने से वेतन न मिलने पर ठप हुई अस्पताल सेवाएं”

Leave a Reply